मीनाक्षी मिश्रा
(सब एडिटर यूपी) की कलम से।
लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से कहीं और स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। विभाग की तरफ से भेजे गए इस आशय के प्रस्ताव पर शासन में विचार चल रहा है। वैसे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने और मुख्तार अंसारी के विधायक होने के कारण यह मामला चुनाव आयोग को भी संदर्भित हो सकता है।
खराब स्वास्थ्य के चलते इलाज के मकसद से मुख्तार को कुछ महीने पहले लखनऊ जेल में लाया गया था। हालांकि तब विधान परिषद व राज्यसभा का चुनाव भी चल रहा था। मुख्तार ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दिया था।
बाद में उनकी पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) का सपा में विलय होने की कवायद भी शुरू हो गई।
कौएद का सपा का विलय भी हुआ लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाराजगी के चलते विलय निरस्त हो गया। अभी हाल में मुख्तार समेत उनका पूरा परिवार बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गया।
भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी को बसपा ने इस बार मऊ से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वह जेल में रहकर ही यह चुनाव लड़ेंगे। जेल विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्तार को आगरा जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है।