गोपालगंज
नवजात शिशु को बदलने पर सदर अस्पताल में हंगामा
By Editor HariomMar 31, 2018, 19:46 pm
15

रजनीश
गोपालगंज। सदर अस्पताल गोपालगंज में नवजात शिशु को बदले जाने के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों को हंगामा करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। नवजात को बदलने की सूचना मिलने पर सीएस डॉ. एके चौधरी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम यूपी के तमकुही के सुनील कुमार गुप्ता की पत्नी नंदनी देवी अपने मायके मांझागढ़ के गौसिया गांव में आई थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे महिला वार्ड में भर्ती कराया गया। देर शाम नंदनी ने एक बच्चे को जन्म दिया।
शनिवार की सुबह डॉक्टरों ने नवजात शिशु को एसएनसीयू वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया। परिजन बच्चे को लेकर एसएनसीयू में गए। इस दौरान उसके बच्चे को एसएनसीयू की कर्मियों की मिली भगत से बदल दिया गया।
बच्चे को बदलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि वे हताश हो गए व रोने-बिलखने लगे। इस दौरान बच्चे को वापस लाने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया। एकत्रित लोगों के द्वारा बताया गया कि ऐसे सक्रिय गिरोहों के द्वारा आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। बाद में सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर छानबीन की।