
रघुनंदन कुमार मेहता
मौके पर गिरिडीह पूर्वी के डीएफओ कुमार आशिष ने कहा कि तिसरी क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही थी की वन क्षेत्र के आस पास अवैध क्रेशरों का धडल्ले से संचालन किया जा रहा है। जिस में वन क्षेत्र से पत्थरों का अवैध उत्खन्न कर क्रेशरों में पिसाई किया जा रहा है। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का चुनाव लग रहा है। साथ हीं वन क्षेत्र की सम्पति को लूटा जा रहा है।
छापामारी अभियान में थाना प्रभारी तीसरी, समेत खोरिमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी रविशंकर विधयार्थी शामिल थे।