मुंबई। ‘हंसा – एक संयोग’ के फ़िल्म प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में परमात्मा शिव के आशीर्वाद लेने पहुंचें।
वहीं इस मौके पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में बी.के संतोष दीदी और सूरज भाई से खास मुलाकात भी कियें।
आपको बताते चलें कि सूरज भाई विश्वविख्यात सम्मानित व्यक्ति है। वहीं आश्रम में बीके संतोष दीदी रसिया से अाई हैं। आपको बता दूं कि माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम के केंद्र 140 देशों में है।
'हंसा – एक संयोग' के फ़िल्म प्रोड्यूसर श्री सुरेश शर्मा माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में परमात्मा शिव के आशीर्वाद लेने पहुंचें। वहीं इस मौके पर बी.के संतोष दीदी और सूरज भाई से खास मुलाकात कियें।#HansaEkSanyog pic.twitter.com/yYnjAp5ky4
— Chitragrahi Films (@ChitragrahiFilm) October 11, 2018
फिल्म निर्माता सुरेश शर्मा ने जनमंच न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि बीके संतोष दीदी और सूरज भाई से मुलाकात के दौरान उन्होंने आगामी फिल्म “हंसा- एक संयोग” के सफल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दिए।