
मोहम्मद सरफ़राज़ आलम
सहरसा। महिषी थाना क्षेत्र के बिजवाड़ गांव में शुक्रवार की देर शाम एक महादलित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती बघवा गांव से सब्जी लेकर अपने घर बिजवार आ रही थी। उसी समय बिजवार गांव के समीप कुछ दबंगों ने पीड़ित युवती का मुंह बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब पीड़ित के माता-पिता को यह बात पता चला तो उसी समय महिषी थाना में आवेदन देकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का गुहार लगाया। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी को जब महादलित युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की सूचना मिली तो वह खुद घटना की जांच करने शनिवार की दोपहर बिजवाड़ गांव पहुंचे ।
उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करनी शुरू कर दी। घटना की पुष्टि होते ही आरोपी युवक राजेश राय उर्फ दुर्गेश दर्शन राय को मौके पर ही हिरासत मे ले लिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने इस मामले को दबाना चाहते थे। पीड़ित युवती को सहरसा सदर अस्पताल में लाया गया जहां उसकी जांच चल रही है ।