
कीर्ति माला
मुंबई। सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं। इसमें लड़की आंखों से अपने इश्क को बयां करते हुए नजर आ रही है। लड़की की अदाएं लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि इंस्ट्राग्राम पर उसके कुछ ही घंटों में चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं। साथ ही ट्विटर पर भी उसका नाम टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। यूजर्स भी Tweets के जरिए अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं।
देखें पूरा विडियो…
टीनएज लव वीडियो
– दरअसल, तस्वीरों और वीडियो क्लिप में दिख रही लड़की मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हैं।
Good morning everyone. Can’t belive this, #NationalTrend Thank you so much for your love and supports 💓💓💓 pic.twitter.com/CblAfSWm55
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) February 12, 2018
– 18 साल की प्रिया वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। वे इन दिनों त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं।
– उनकी डेब्यू फिल्म ‘Oru Adaar Love’ के गाने ‘Manikya Malaraya’ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
5K lovers💗💗💗💗 Thank you all. Goodnight All. pic.twitter.com/9geo4ISn98
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) February 11, 2018
– इस गाने को स्कूली टीनएज के बीच फिल्माया गया है। इसे यू-टूयब पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही ट्विटर पर इसके मीम बनाकर शेयर किए जा रहे हैं।
– अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर पौने 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें….
https://www.youtube.com/watch?v=X_i13fUI0iU
– उमर लुलु ‘Oru addar Love’ फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं और शान रहमान ने इसमें म्यूजिक दिया है।