
मिथिलेश पाठक
श्रावस्ती की बड़ी खबरें…।।
श्रावस्ती (खबर 1)। जानवर चराने गए 10 वर्षीय किशोर शिवपाल पुत्र तुलसीराम की नाले में डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम सा मच गया। घटना गिलौला थाना क्षेत्र के शाहपुर बरा गांव की है।

Janmanchnews.com
श्रावस्ती (खबर 2)। एक पेड़ अमर शहीदों के नाम। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी राकेश वर्मा, जितेंद्र लाल श्रीवास्तव, प्रधान आनंद सोनी ने तहसील परिसर, प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक मुख्यालय पर वृक्षारोपण किया।

Janmanchnews.com
श्रावस्ती (खबर 3)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जिले भर में शोक की लहर सी दौड़ पड़ी है। शुकवार मुख्यालय विभाग के नगर पालिका सभागार में 12 बजे शोक सभा आयोजित होगी। इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय ने दी। जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
श्रावस्ती (खबर 4)। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बाद, संस्था लार्ड बुद्धा टूरिस्ट हेल्प फाउंडेशन ने कैंडिल मार्च निकाल कर अटल जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष माता प्रसाद वर्मा ने कहा कि आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी राष्ट्र के धरोहर थे। दुनिया में अब उनके न रहने से देश को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नही की जा सकती।

Janmanchnews.com
इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेश जायसवाल, कोमल तिवारी, काशी राम, राजेश पाण्डेय, बाबा जवांहर दास, रवि वर्मा, रियाज अहमद, राजेश चौरसिया, मालिक राम, दया नन्द साहू, सन्दीप चौरसिया, ननकऊ प्रसाद वर्मा, दया शंकर, इमामुलहक, अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
श्रावस्ती (खबर 5)। गिलौला बाजार में गुरुवार की देर रात को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में कैंडिल जलाकर अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। जिसमें समीर रस्तोगी, पुनीत मिश्रा, उत्कर्ष शर्मा, रोहित गुप्ता, विकास, प्रकाश, बासुकीनाथ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Janmanchnews.com
श्रावस्ती (खबर 6)। इकौना कस्बे में विजलेंस टीम पहुंची। विद्युत चोरी और अवैध कनेक्शनों पर रोकथाम के लिए छापेमारी की गयी । दर्जनों जगहों पर कनेक्शन काटे गये। नगर में अफरा तफ़री मची रही। इकौना के कंजड़वा मार्ग पर शराब की दुकानों के भी कनेक्शन काटे गए।

Janmanchnews.com
श्रावस्ती (खबर 7)। हार्ट अटैक से विदेशी महिला की मौत हो गई। बौद्ध स्थली श्रावस्ती आई श्री लंका निवासी 57 वर्षीय महिला कोअचानक हार्ट अटैक आ गई। गाइड और सहयोगी लेकर पहुंचे CHC। इकौना। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 13 दिनों के लिए महिला भारत यात्रा पर आई थी ।

Janmanchnews.com