
मिथिलेश पाठक
श्रावस्ती। देश भर में समान कर प्रणाली को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई से जीएसटी लागू करने को जहां देश हित में मान कर चला जा रहा है, वही व्यापारी संगठन जीएसटी का विरोध करते भी नजर आ रहे हैं।
जिले के व्यापारियों ने इकौना नगर की सभी दुकाने बंद करा कर GST का जबरदस्त विरोध किया, वही व्यापारियो ने नगर की सड़को पर उतर कर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया।
आक्रोशित व्यापारियो ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश को सौपा। व्यापारियों का कहना है कि कई दैनिक उपयोग करने वाले वस्तुओं में जो हर व्यक्ति की दैनिक जरूरत है।
ऐसे में कपड़ा, दवा, अनिवार्य वस्तु होने के बाद भी इस पर वस्तु एवं सेवा कर लेना उचित नहीं है क्योंकि इससे आम लोग भी काफी प्रभावित होंगे। अन्य देशों की अपेक्षा भारत में बढ़ाकर GST लगाया जा रहा है, जिसका विरोध प्रतिष्ठान बन्द कर किया जा रहा है।