डूबा युवक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है जो अपने पूरे परिवार के साथ विन्ध्याचल दर्शन करने आया था…
सूचना पर धाम चौकी प्रभारी राजेश चौबे मय हमराहियान अखाड़ा घाट पर पहुँचकर गोताखोर की सहायता से युवक की तलाश जाल डलवाकर नाविकों की मदद से करने लगे। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। यह घटना सुबह 6.30 बजे की है। डूबे हुए युवक को निकालकर पुलिस की सहायता से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दो युवक शिवम और पीयूष को जान पर खेलकर लवकुश और सोनेलाल तथा मुन्नू मांझी ने बचाया।
बुधिराम निषाद ने युवक को गहरे पानी से जान जोखिम में डालकर अन्दर गोता लगाकर तीन घण्टे से डूबे युवक उदित को निकालकर किनारे लाया। कन्हैया लाल के पैर में घाव लगा था लेकिन फिर भी वह घाव को न देखते हुए शव को खोजने में कठिन परिश्रम सुबह से ही कर रहा था। इस दौरान कई नाविक और गोताखोर उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष व राजेश कुमार चौबे धाम चौकी प्रभारी मय हमराहियान बरसात में भी नाविकों के साथ तलाश कराने में डटे रहे।