अभिषेक बाजपेयी की कलम से।
लखीमपुर खीरी/मैगलगंज। गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की जन-सभाएं जोरों पर हैं। इसी क्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी स्टार प्रचारक में स्थान बनाने के साथ ही जानता का रुख भाजपा की ओर मोड़ने की जुगत में है।
राजनाथ सिंह के आगामी 3 फ़रवरी को औरंगाबाद में सभा के आयोजन को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण करने सांसद जुगुल किशोर एवं इंसपेक्टर विपिन बिहारी मौके पर पहुँचे। व गृहमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का जायजा लिया।