दिल्ली डेस्क।
दिल्ली से सटे गुड़गांव में सोमवार तड़के एक चलती बस में आग लग गई। बस सवारियों से भरी थी। हादसा गुड़गांव के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हुई।
सुबह करीब 8 बजे सवारियों से भरी एक निजी बस यहां से गुजर रही थी तभी उसमें अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के बीचों बीच खड़ा कर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया।
तुरंत ही बस में भयंकर आग लग गई। आग लगने के तत्काल बाद फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई।
दमकल विभाग की दो गाड़ियां ने मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हालांकि इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।