अभिषेक बाजपेयी की कलम से
लखीमपुर खीरी/धौरहरा: जंगल से भटक कर गांव मे आए बारहसिंघा को वन विभाग की टीम ने पकडकर नैनिहा जंगल मे छोड दिया। हिरन प्रजाति का यह जीव बुधवार को जसवंत नगर गांव मे दिखा था जिसके बाद ग्राम प्रधान ने वन विभाग को खबर दी थी।
ग्राम जसवंतनगर के पास खेतो मे जंगल से भटक कर एक बारहसिंघा पहुंचा था जो खेतो से फिर भटक कर गांव मे घुस आया। इसे गांव मे देख कर शिकारी सक्रिय हो गए लेकिन समय रहते ग्राम प्रधान ने वन विभाग के लोगो को फोन कर सूचना दे दी।
इसके बाद फारेस्तर हरीश श्रीवास्तव और वन रक्षक अश्वनी कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। धमाचौकडी कर रहे बारहसिंघा वन विभाग की टीम और सहयोग मे लगे ग्रामीणो को काफी देर छकाने के बाद पकड मे आया। रेंजर एच एस यादव के मुताबिक उसे सुरक्षित पकडने के बाद नैनिहा जंगल मे छोड दिया गया है।