झारखंड
रजरप्पा मंदिर में एक भक्त ने अपना गला रेतकर दी बलि
By JanmanchnewsJan 31, 2017, 15:46 pm
663
मोहम्मद जुनैद आलम की रिपोर्ट
झारखण्ड। के रामगढ़ में स्थित रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिससे सनसनी फैल गई है।
हजारीबाग में तैनात बिहार के बक्सर जिले के एक सीआरपीएफ जवान ने, जिसका नाम संतोष बताया जा रहा है, उसने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने साथ लाए गए धारदार हथियार से अपना गला काटकर अपनी बलि चढ़ा दी।

मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति ने सुबह मंदिर में मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना की और उसके बाद माता की प्रतिमा के आगे खुद की बलि चढ़ा दी। इस घटना के बाद से मंदिर में ताला लगा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान बक्सर बलिहार गांव (बिहार) निवासी संजय ( 45) के रूप में की गई।
मृतक संजय नट सीआरपीएफ का जवान था और हज़ारीबाग़ में तैनात था। कुछ दिन पहले ही अपने गाव बलिहार में छुट्टी बिता ड्यूटी पर गया था।

घर में पत्नी शारदा देवी व दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना की जानकारी मिलने से पूरा परिवार सदमे में है और पत्नी शारदा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
इस घटना से मंदिर के मुख्य द्वारा पर खून फैला पड़ा है और संजय वहीं गिरा हुआ है। मंदिर कर्मी द्वारा फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई और मंदिर के द्वार पर ताला लगा दिया गया।