रिजवान उद्दीन की रिपोर्ट-
हमीरपुर- जिले के जरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुटकवारा का है. युवती खुशबू का कहना है कि मैं अपने मामा की शादी में अपने गांव इमिलिया से 14 मई 2019 को आई थी और तभी से मैं यही रह रही हूं और हमारे ही गांव का देवी शंकर पुत्र धनीराम इमिलिया तहसील कालपी जालौन का रहने वाला लड़का मुझे पिछले 15 दिन से लगातार परेशान कर रहा है.
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल दोपहर को जब मैं शौच करने के लिए निकली, तो देवी शंकर ने मुझे शौच करते समय पकड़ लिया और जबरजस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
बचाव में मैंने पत्थर फेंक कर मारा. लेकिन मैंने समझ लिया कि अब इससे बच पाना मुश्किल है, तो जोर जोर से चिल्लाने लगी तभी खेत पर मौजूद किसान ने मेरी आवाज सुनी तो दौड़कर आए हुए लोगों ने मेरी जान बचाई और सभी लोगों ने इस लड़के को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.