जसपाल टेलर की रिपोर्ट,
मन्दसौर। शहर वासियों को अब 10 रूपये में 20 लीटर शुद्ध आरओ का पानी मिलेगा। एक मोबाइल फोन पर पूरे शहर में दिन भर यह पानी की गाड़ी मिलेगी।
यह जानकारी नगरपालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बन्धावार और जलकर सभापति पुलकित पटवा ने बताया की सबसे कम कमरेट में शुद्ध आरो का पानी पिजीये।
मन्दसौर नगरपालिका अध्यक्ष भाई श्री प्रहलाद बंधवार और जलकर विभाग के सभापति पुलकित पटवा और वहीं वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद अनील मालवीय, कैलाश, संरपच व वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार शर्मा, सम्पादक नरेन्द्र मालू, अशोक लवाणी, डॉ दिनेश जोशी और भी लोग मौजूद थें।
यह जल अतृप्ति योजना की लगभग चार गाड़ी पूरे शहर में जल पिलाईगी और चारों जल की गाड़ियों मन्दसौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगी। वहीं 1 रूपये एक लीटर और 5 रूपये मे 10 लीटर वही 10 रूपये एक 20 लीटर आरओ पानी मिलेगा।