उत्तरप्रदेश (मिर्जापुर)। पड़री थाना क्षेत्र के शिवलोक श्रीनेत्र महाविद्यालय कपसौर में 65वें राज्यस्तरीय विद्यालयीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय ऊर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद रामशकल जी और मझवा विधायक सुष्मिता मौर्य ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। उद्घाटन के बाद बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग जनपद मिर्जापुर के द्वारा कराया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक उर्फ बम बम, पहाड़ी मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि, भाजपा कार्यकर्ता सारिका दुबे, भाजपा कार्यकर्ता अतुल कुमार दुबे सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।