नई दिल्ली- इन दिनों भीषण गर्मी के कारण देश के कई राज्यों में पारा रिकॉर्ड तोड़ चला गया है. मगर, दिल्ली में गर्मी का कहर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है.
दरअसल, दिल्ली के पालम के लोगों ने इससे पहले इतनी गर्मी 49 साल पहले झेली थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पालम का तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आपको बताते चले कि इतने तापमान के साथ ही पालम ने गर्मी के ऑल टाइम रिकार्ड की बराबरी कर ली. वहीं इससे पहले पालम क्षेत्र में इतना गर्म साल 1970 में दर्ज किया गया था.
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य 5 डिग्री से अधिक बताया गया है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में फोनी तूफान की वजह से ईस्ट की हवाएं दिल्ली पहुंचेंगी. जिससे दिल्ली के लोगों को इस प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.