पटना। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल बन चुका है। अब पूरे देशवासी भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो, महासचिव गणेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीनू सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल व अरुण नट ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है।
उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुए सीआरपीएफ बटालियन पर आतंकी हमले की कड़े शब्दो मे निन्दा करते हुए घटना की तीव्र भर्त्सना की है।
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अब समय गवाय बिना ही भारत सरकार को इस हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का घोषना करते हुए सैन्य कार्रवाई करने का ऐलान करना चाहिए। पूरे विश्व मे पाकिस्तान एकमात्र ऐसा राष्ट्र है, जिसके जमीन पर आतंकी को पनाह दी जाती है।
उन्होंने सरकार से मांग किया कि प्रधानमंत्री जी को बिना समय गवाये इस मामले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कड़ी करने का सेना को आदेश देना चाहिए।