लखनऊ। योगी सरकार संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ रखने के तैयारी में लगी है। योगी सरकार के इस फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश यादव ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्वीट कर लिखा कि “राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से ‘प्रयाग कुम्भ’ का नाम किया था और आज के शासक केवल ‘प्रयागराज’ नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। इन्होंने तो ‘अर्ध कुम्भ’ का भी नाम बदलकर ‘कुम्भ’ कर दिया है। ये परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।”
राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से ‘प्रयाग कुम्भ’ का नाम किया था और आज के शासक केवल ‘प्रयागराज’ नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं. इन्होंने तो ‘अर्ध कुम्भ’ का भी नाम बदलकर ‘कुम्भ’ कर दिया है. ये परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 15, 2018
वहीं अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर योगी सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ तो तब हुआ था जब इस संगम नगरी का नाम बदलकर इलाहाबाद रखा गया था।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आज इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा रहा है तो कुछ लोगों को आपत्ति हो रही है, वो निराधार है। उन्होंने कहा कि किसी जिले का नाम बदलना सरकार का अधिकार है।