New Delhi: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारत आए हुए हैं। उन्होंने भारत में छोटे और मझौले उद्योगों में 1 अरब डॉलर (7000 करोड़ रुपये से ज्यादा) का निवेश करने की घोषणा की है। बेजोस की कंपनी अमेजन 2025 तक मेक इन इंडिया सामानों के 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात करने के लिए अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का उपयोग करेगी। बेजोस ने अमेजन संभव समिट के शिखर सम्मेलन में बताया था कि भारत में टेक्नोलॉजी अपनाने से छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) को कैसे सक्षम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत और अमेरिका की साझेदारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 21 वीं सदी भारत की सदी होगी। बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे हैं, वे इस सप्ताह यहीं रहेंगे और देश के बिजनेस लीडर्स व छोटे और मझौले उद्योग के नुमाइंदों से मुलाकात करेंगे। बेजोस वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अभी बेजोस को मिलने का समय नहीं दिया है।
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारत आए हुए हैं। उन्होंने भारत में छोटे और मझौले उद्योगों में 1 अरब डॉलर (7000 करोड़ रुपये से ज्यादा) का निवेश करने की घोषणा की है। बेजोस की कंपनी अमेजन 2025 तक मेक इन इंडिया सामानों के 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात करने के लिए अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का उपयोग करेगी। बेजोस ने अमेजन संभव समिट के शिखर सम्मेलन में बताया था कि भारत में टेक्नोलॉजी अपनाने से छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) को कैसे सक्षम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत और अमेरिका की साझेदारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 21 वीं सदी भारत की सदी होगी। बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे हैं, वे इस सप्ताह यहीं रहेंगे और देश के बिजनेस लीडर्स व छोटे और मझौले उद्योग के नुमाइंदों से मुलाकात करेंगे। बेजोस वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अभी बेजोस को मिलने का समय नहीं दिया है।
वे मंगलावर को भारत पहुंचकर दिल्ली के राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बुधवार को बजोस ने मकर संक्रांति पर छोटे बच्चों के साथ पतंगबाजी का भी आनंद लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जब आप पंत उड़ाते हो, तो वह दिन बहुत शुभ हो जाता है। इसके बाद वे अमेजन की संभव समिट में गए और वहीं अपना भाषण दिया।
Grabbing a quick selfie with @AmitAgarwal at India’s small business summit. Everyone squeeze in a little tighter! #amazonsmbhav pic.twitter.com/IvsciKDyiu
— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 16, 2020