पटना। इन दिनों बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में NDA से नाराज़ चल रहे केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को एक बड़ा फैसला ले सकते है।
आपको बताते चले ख़बरें यह सामने आ रही है कि गुरुवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा यह फैसला लेंगे कि वो NDA में रहेंगे या अलग हो जाएंगे।
दरअसल, इस मामले को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पिछले दो दिनों से प्रदेश के सभी स्थानों से आए नेताओं के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं कि उन्हें NDA में रहना चाहिए या नहीं।
वहीं जब मीडिया से उनसे NDA गठबंधन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मोतिहारी में वह पार्टी के निर्णय का ऐलान करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने CM नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस नाव पर बैठेंगे वो नाव डूब जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ जितना बढ़ रहा है उसपर रोक लगाने में नीतीश सरकार फेल होती हुई साबित नजर आ रही है।