
अनिल उपाध्याय
देवास। नेशनल हाईवे 59 के धन तलाव घाट पर एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर टंगा हुआ मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बागली थाना प्रभारी जेआर चौहान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।
वहीं टीआई चौहान ने बताया कि शाम करीब तीन-चार दिन पुराना होने से बहुत काला पड़ गया है। जिसकी उम्र 20- से 25 वर्ष के बीच है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुची। शव अधिक पुराना होने के कारण PM के लिए एम विकास इंदौर भेजा जा रहा है।