नई दिल्ली। एक बड़ी खबर सामने आई है। वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को आज रद्द कर दिया गया है। ख़बरों के अनुसार यह फैसला भारतीय वायुसेना कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा को लेकर लिया गया है।
दरअसल, जानकारी के मुताबिक यह माना जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन के आने का समय लगभग वही है, जिस समय वाघा बार्डर पर बीटिंग रिट्रीट होती है। अब ऐसे में उस दौरान वहां काफी भीड़ होती है। जिसके कारण बीएसफ ने यह फैसला लिया है।
आपको बताते चले कि पाकिस्तानी आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय वायुसेना कमांडर अभिनंदन आज पाकिस्तान से भारत वापस लौटेंगे। वहीं ख़बरें यह भी सामने आ रही है कि दोनों देशों के बीच कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं।
दूसरी तरफ विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें रिसीव करने वाघा बॉर्डर पर मौजूद हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने साफ किया है कि कमांडर अभिनंदन की आज दोपहर बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहाई कर दी जाएगी।