नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. इसी कड़ी में अंतिम चरण के चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकल चुके हैं.
वहीं यह माना जा रहा है कि PM मोदी की शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा की अनुमति चुनाव आयोग ने दे दी है.
हालांकि, ख़बरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने PM कार्यालय को यह भी याद दिलाया है कि आदर्श आचार संहिता अभी भी लागू है. आपको बताते चले कि अंतिम चरण के मतदान से पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद PM मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने का फैसला किया.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi reviews redevelopment projects in Kedarnath. #Uttarakhand pic.twitter.com/cFMH9PqVyC
— ANI (@ANI) May 18, 2019
बता दें, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है और 23 मई को यह साफ हो जायेगा कि इस बार देश में किसकी सरकार बनने वाली है.