औरंगाबाद। एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के औरंगाबाद स्थित देव में हुए नक्सली हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, इस घटना को लेकर भाकपा माओवादी दस्ते ने न सिर्फ जिम्मेवारी ली है, बल्कि एक पर्चे के माध्यम से इसकी वजह का खुलासा भी किया है।
आपको बताते चले इस घटना को लेकर नक्सलियों ने भाजपा के विधान पार्षद राजन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार MLC राजन सिंह ने नोटबंदी के समय पैसे बदल कर देने के लिये संगठन से 5 करोड़ रुपये लिये थे। जिसे उन्होंने नहीं लौटाया था।
साथ ही नक्सलियों का कहना है कि MLC राजन सिंह पर लेवी का 2 करोड़ बकाया भी है, जिसे उन्होंने अभी तक नहीं दिया था। इस वजह से यह विध्वंसात्मक कार्रवाई की गई है।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के जमींदारों तथा ठेकेदारों के खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं माओवादियों के इस पर्चे से पूरे बिहार में हड़कंप सा मच गया है।