पटना- लालू प्रसाद के बेटे व पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच मारपीट को लेकर विवाद बढ़ता हुआ जा रहा है.
इसी विषय को लेकर इस मामले को गंभीरत से लेते हुए चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस मामले को लेकर मीडियाकर्मियों का आरोप है कि तेजप्रताप यादव के बाउंसर्स ने उनके साथ बदसलूकी की और उनकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप ने मीडियाकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश थी और मीडिया वालों ने मुझपर हमला किया और इस दौरान मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे ड्राइवर की आंख में शीशे का टुकड़ा चला गया है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मैंने एयरपोर्ट थाने में दर्ज है.