लखनऊ। राम मंदिर निर्माण मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर निर्माण को लेकर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा बयान जारी किया है। राम मंदिर निर्माण को लेकर डिप्टी CM ने कहा कि अगर कि राज्यसभा में बहुमत होता तो अयोध्या के लिए विधेयक पास कराकर राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते।
भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत में नहीं है। जिसको लेकर फिलहाल अभी यह संभव नहीं। लखनऊ में मीडिया से बाते करते हुए श्री मौर्य ने बताया कि देश के करोड़ों लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते है। यह हमारे लिए आस्था का विषय है।
इसके अलाव उनसे सवाल किया गया कि क्या अगर राज्यसभा में बहुमत मिल जाएगी तो भाजपा विधेयक लाएगी? इसका जवाब देते हुए डिप्टी CM ने कहा कि यह मामला फिलहाल अभी कोर्ट में विचाराधीन है, और उन्हें विश्वास है कि राम मंदिर विवाद का जल्द समाधान हो जाएगा। साथ ही राम मंदिर का निर्माण जरुर होगा।