
कीर्ति माला
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग को गर्म रॉड दागकर घायल कर दिया गया है।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि कुछ बदमाशों ने बच्चे को पिस्तौल का भय दिखाकर सुनसान जगह पर ले गया और गर्म रॉड से पूरे शरीर को दाग दिया।
नजदीकी थाने में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करवाया। तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान ने बताया कि बरौनी फ्लैग निवासी गया सिंह के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को गांव के राजू शर्मा, राकेश कुमार, चंदन कुमार आदि ने बेरहमी से गर्म रॉड से दाग दिया। कुछ ग्रामिणों ने बताया कि ट्रैक्टर के पार्टस् खोलकर बेच लेने के कारण बदमाशों ने बच्चे को दाग दिया।
जो भी हो गांव के लोगों ने घटना की निंदा की है। मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। घायल बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा, एक बच्चे के साथ यह कुत्सित कार्य शर्मनाक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और बच्चा काफी डरा हुआ है। दो तरह की बात सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोषियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।