बिहार डेस्क। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
एएमयू में जिन्ना की फोटो विवाद में एक के बाद एक नेता कूदते नजर आ रहे हैं, इस बार बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव भी हाल ही में इस विवाद में खुलकर सामने आए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ हैं, साथ ही उन्होंने इस विवाद के बहाने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी निशाना साधा है।
एएमयू के छात्र राष्ट्रविरोधी नहीं, पाकिस्तान समर्थक नहीं: पूर्व कुलपति जमीर उद्दीन शाह
जिन्ना की फोटो विवाद पर तेजस्वी यादव ने 6 मई को ट्वीट किया था और कहा- ‘जिन्ना की फोटो पर विवाद मोदी जी और योगीजी के शासन काल में निराशाजनक विफलता को छिपाने के लिए एक कवर मात्र है. प्रिय एएमयू! धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के आदर्शों की रक्षा के लिए हम आपके साथ एकजुट हैं. जय हिन्द।
#JinnahPortrait controversy is simply a cover for Modiji & Yogiji to hide the dismal failure of their regime.
Dear AMU! We are with you in solidarity to protect the ideals of secularism & socialism. Jai Hind
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 6, 2018
Credit-orientaltimes