
रजनीश
गिरफ्तार किए गए दोनों धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फरार धंधेबाजों की तलाश में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी अभियान चला रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि नवादा मोड़ पर शराब बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने नवादा मोड़ पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान 265 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि तीन अन्य धंधेबाज फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपित मानिकपुर गांव निवासी मनोज कुमार तथा विद्यानंद राम बताए जाते हैं। इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।