पूर्वी चम्मारण के विद्यालय 29/30 दिसम्बर तक रहेगें बंद….

कृष्ण चन्द्र तिवारी
मोतिहारी। जिलाधिकारी रमण कुमार ने जिले कक्षा एक से आठ तक संचालन पर ठंड के मद्देनजर रोक लगा दी है।
आदेशानुसार जिले के सभी कोटि के विद्यालयों (सरकारी एवं निजी) में जिले में चल रहे भयंकर शीतलहर को देखते हुए दिनांक 29/12/2017 एवं 30/12/2017 को वर्ग 1 से 8 तक का कक्षा संचालन स्थगित रहेगा।
शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर लाभुक आधारित योजनाओं का कार्य संपादित करेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन दृढ़ता के अनुपालन को डीएम डीईओ इफ्तिखार अहमद को निर्देश दिया है।