
सुधांशु आनंद
पटना: बिहार के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में कोर्ट ने जेडीयू की पूर्व एमलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

File Photo: Rocky Yadav
आदित्य के हत्यारे रॉकी यादव, टेनी यादव और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश को उम्रकैद की सजा सुनाई गई जबकि रॉकी के पिता बिंदी यादव को 5 साल की कारवास और जुर्माना लगाया गया।