
पंकज पाण्डेय
पटना। हाल ही में एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व् बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ अपने कुछ कार्यकर्ताओं का बयानबाजी से नाराज होकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस सम्बन्ध में हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि जीतनराम मांझी ने शेखपुरा विधानसभा से पार्टी के पूर्व उम्मीदवार रहे नरेश साव, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर सिंह समेत एक दर्जन से भी अधिक नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। रिजवान ने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन में पूरी ताकत के साथ शामिल हुई है। यदि कोई भी पार्टी नेता महागठबंधन नेता लालू प्रसाद के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करेगा, उसे पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है।
दानिश ने कहा कि लालू प्रसाद उनके गठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और उनके खिलाफ किसी तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।