
कीर्ति माला
पटना। आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का कालचक्र आजकल ठीक नहीं चल रहा है। लालू के दोनों बेटे पिछले कई दिनों से विवादों में हैं।
ऐसे में अब लालू के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव विवादों में आ गए हैं। लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमे शिरकत करने कई नामी…गिरामी लोग पहुंचे।
इसी दौरान आरजेडी के नेता सनोज यादव का तेज प्रताप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप ने सरोज यादव की घर के अंदर जमकर पिटाई की और उनके साथ गाली-गलौज भी की।
अब सनोज यादव को डर है कि तेजप्रताप उन्हे मरवा न दे। उनका कहना है कि तेजप्रताप सत्ता में है तो इस अनबन को लेकर मुझे जान से भी मरवा सकते है। मुझे अपनी सुरक्षा को ले चिंता हो रही है। कपने ही पार्टी नेता के साथ तेजप्रताप द्वारा किया गया यह कार्य निंदणीय है।