पंकज पाण्डेय की रिपोर्ट,
तभी उसी गांव के रामबाबू पासवान और धर्मेंद्र कुमार जो कि रिश्ते में चचेरे भाई है, सो रही उस शादीशुदा लड़की को कब्जे में लेकर दुष्कर्म किया। लड़की के शोर मचाने पर एकत्रित ग्रामीणों ने दोनो युवकों को पकड़ कर मारपीट करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। हालांकि गिरफ्तार युवक खुद को निर्दोष बताते हुए लड़की के साथ अपना प्रेम-प्रसंग की बात कह रहे हैं।
थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल के लिए भेजा गया है। उसके बाद 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।