
पंकज पाण्डेय
रोसड़ा वार्ड नम्बर सात गायत्री मन्दिर रोड स्थित पीवीआर किड्स पाठशाला के प्रांगण में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता पत्रकार मणिशंकर कुमार ने की। रोसड़ा थाना के थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने दीप जलाकर शहीद पत्रकार विकास रंजन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस शोकसभा की शुरुआत की। उपस्थिति रोसड़ा शहर के पत्रकारों ने शहीद विकास रंजन के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
मौके पर पत्रकार शंकर सिंह ‘सुमन’, मनोज ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, सुनील पंजियार, राजू गुप्ता, अमित गुप्ता, पंकज पाण्डेय, नीलकमल के अलावा मणितेष कुमार, पकंज चौधरी सुनील कुमार यादव, अनीश राज, राम बालक निराला समरेंद्र कुमार सिंह, गौतम राज, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, भानु प्रताप, संतोष कुमार, पंकज मंडल आदि मौजूद थें।
ज्ञात हो कि 25 नवम्बर 2008 को गायत्री नगर स्थित प्रेस कार्यालय से समाचार भेज कर निकल रहे विकास रंजन की संध्या 6 बजे के करीब अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।