पटना- लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर गुरुवार को काउंटिंग जारी है. इसी कड़ी में महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगता हुए नजर आ रहे है. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है.
आपको बताते चले कि बेगूसराय सीट से लड़ रहे कन्हैया कुमार को भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने पीछे कर दिया है. दरअसल. यहां का मुकाबला हाईप्रोफाइल हो गया था. मगर अब नतीजे काफी चौंकाने वाले मिल रहे है.
वहीं दूसरी तरफ हॉट सीट बनी हुई पटना साहेब से भी बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे है. जानकारी के अनुसार रुझान भाजपा के पक्ष में ही दिख रहे हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें, शुरुआती रुझानों में NDA के लिए चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. अभी भी तक के रुझानों में NDA 342 सीट पर अपनी बढ़त बनाती हुई दिख रही है.