नई दिल्ली। राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को क्लीनचिट देते हुए इससे संबंधित सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगतार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। इसी कड़ी में अब भाजपा कांग्रेस को इस मुद्दे पर पलटवार करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है।
दरअसल, आपको बताते चले भाजपा सोमवार को देश के 70 शहरों में कांग्रेस पर निशाना साधने के लिये तैनात किया है। इस मामले को लेकर पार्टी के मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि ‘राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट तरीके से सच्चाई बयां करने के बाद भाजपा केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के उसके प्रयास का पर्दाफाश करेगी।’
उन्होंने कहा कि यह फैसला युद्धक विमान के सौदे को लेकर सरकार के खिलाफ आरोप लगा रहे लोगों के झूठ पर लगाम लगाएगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है और जेपीसी की मांग कर रही है।