
आशीष चौहान
उन्नाव। जिले के माखी कांड की पीड़िता के चाचा ने जेल में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर धोखाधड़ी कर दस्तावेज तैयार करने का एक और मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन पर अपने विद्यालय से पीड़िता का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है।
विधायक के अलावा विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को भी नामित किया गया है। बता दें कि दुष्कर्म मामले में बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में है।
इस प्रकरण से जुड़े किशोरी को अगवा करने के मामले में माखी पुलिस ने एक जन्म प्रमाण पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। जो विधायक कुलदीप सिंह के स्कूल कुंवर वीरेंद्र सिंह शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य ने जारी किया है। पीड़िता की मां और चाचा का आरोप है कि यह प्रमाण पत्र विधायक के दबाव में षडयंत्र के तहत बनाया गया है। जबकि किशोरी ने उस विद्यालय में शिक्षा ही ग्रहण नहीं की है।
वहीं पीड़िता के चाचा द्वारा 19 मई को दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। माखी पुलिस ने उक्त मामले में विधायक के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को नामजद करते हुए धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराएं लगाई है।