पटना- बिहार में होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी और भी तेज कर दी है. इसी कड़ी में बिहार में कुछ दिनों के लिए PM नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़े नेता प्रचार की कमान संभालेंगे.
आपको बताते चले कि PM मोदी एक तरफ जहां दो सभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रमुख अमित शाह समेत कई चेहरे भी चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.
दरअसल, पार्टी से आई जानकारी के मुताबिक PM मोदी 2 अप्रैल को बिहार के जमुई और गया लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. वहीं इससे पहले भाजपा प्रमुख अमित शाह 29 मार्च बिहार के औरंगाबाद और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इसके आलावा 26 मार्च को ही डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी मुजफ्फरपुर और नन्द किशोर यादव महाराजगंज लोकसभा में चुनावी सभा और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.