नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. मगर इन सब के बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC के बीच तकरार जारी है.
इसी कड़ी में बंगाल में एक बार फिर आखिरी मतदान से एक दिन पहले TMC और भाजपा के कार्यकर्ता के बीच आपसी भिड़ंत की ख़बरें सामने आई है. ख़बरों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. जिसमें 4 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
वहीं घायलों को कैनिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बताते चले कि दोनों कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की यह घटना कन्नीं थाना के अंतर्गत गोलाबाड़ी बैकन्तपुर ग्राम में हुई है. भाजपा कार्यकर्ता पर आरोप लगा है कि उन्होंने TMC के कार्यकर्ताओं पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि TMC के ‘गुंडों’ ने रॉड और बन्दूक से उन्हें मारा. इसमें भाजपा के 3 लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने कैनिंग थाने में मामला दर्ज कराया है.