पटना- लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार में महागठबंधन के अंदर घमासान सा मचा हुआ है. इसी कड़ी में महागठबंधन के विभिन्न दलों ने समीक्षा बैठक की.
आपको बताते चले कि यह बैठक पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर हुई. इस बैठक महागठबंधन के साथी दलों के कई नेता शामिल हुए. मगर, वहीं इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब महागठबंधन के साथी दलों की एकजुटता दिखाने की कोशिश को बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं के शामिल नहीं होने को लेकर मीडिया ने सवाल किया, तो सभी ने इस सवाल से किनारा कर लिया.
इसके आलावा बैठक के बाद जब मीडिया ने LJD प्रमुख शरद यादव से सवाल किया, तो इसपर उन्होंने चुप्पी साध ली. वहीं इस सवाल पर तेजस्वी ने भी साफ-साफ जवाब नहीं दिया.