सहरसा- नौहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में खाना खाने के दौरान दो बच्चों के बीच जमकर मारपीट हुई. उसी दौरान एक बच्चे की पिता विजय कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने स्कूल पहुंचकर दूसरे बच्चे पर जमकर हमला बोला और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
जिससे बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं 7 वर्षीय घायल इंदल कुमार की गंभीर हालत देख उसे आनन-फानन में नौहट्टा पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है.
फिलहाल, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित बच्चे को शांत करवाया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय कुमार शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.