मिर्जापुर। लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 95 वीं जयंती समारोह का समापन मंगलवार को हुआ।
जयंती समारोह कार्यक्रम के आखिरी दिन अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में कविता पाठ, वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाबिद्यालय की प्राचार्य डॉ० नीलम टण्डन ने की तथा संचालन डॉ० प्रणव कुमार गौरव ने किया। साथ ही वक्ताओं के क्रम में डॉ० दुर्गेश कुमार सिंह , डॉ० अरबिन्द कुमार, डॉ० अंजू सोनकर, डॉ० राजकुमार सिंह, डॉ० हेरम्ब पाण्डेय, डॉ० सुमिता बनर्जी, डॉ० मनीष चन्द्र आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में आशिफा जहां, अपर्णा ओझा, प्रेरणा पाण्डेय, पूजा चौहान, नगीना कुमारी, सोनी कुमारी, गरिमा सिंह पटेल, सुषमा सेठ, अनुराधा, नेहा सिंह आदि ने भाग लिया।