पटना- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. इसी कड़ी में अंतिम चरण के चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.
शुक्रवार को सभा को संबोधित करते हुए CM नीतीश ने लालू परिवार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने आज घर-घर तक सड़क, पानी और बिजली पहुंचाई. उन्होंने कहा कि अगर यह लोग सत्ता में आये, तो घर-घर तक लालटेन पहुंचा देंगे.
साथ ही CM नीतीश ने आरक्षण खत्म करने के बयान को लेकर बिना तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि यह लोग संविधान के क ख ग घ नहीं जानते, लेकिन बेवजह बात करते हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने राजद लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि उस दौर में नरसंहार होते थे. आपको पता ही होगा कि इन लोगों ने बिहार की छवि कितनी ख़राब कर दी थी, उन्होंने कही कोई काम ही नहीं किया था.