रीवा। त्योंथर तहसील के चाकघाट वार्ड क्रमांक 2 में कोरोना ने दी दस्तक, वार्ड क्रमांक-2 के निवासी फूलचंद्र वर्मा कोरोना पाॅजिटिव। जिसे एम्बुलेंस से इलाज हेतु जिला कोविड सेंटर भेजा गया। मौके पर पहुंचे त्योंथर बीएमओं डाॅ. नौशाद अहमद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति का 14 जुलाई को लिया गया था सैंपल जिसका 17 जुलाई के रात रिपोर्ट आई पाॅजिटिव।
बीएमओ नौशाद अहमद द्वारा बताया गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लगभग 20 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जाएंगे सैंपल। उक्त व्यक्ति चाकघाट यूनियन बैंक एटीएम पर था सफाई कर्मचारी। वहीं वार्ड क्रमांक 2 फूलचंद्र के घर के आसपास मस्जिद गली को किया गया सील तथा नगर परिषद चाकघाट के सफाई कर्मियों द्वारा वार्ड में तथा यूनियन बैंक में सहित अन्य जगहों पर किया गया सेनिटाइज का कार्य। मौके पर प्रशासनिक कर्मचारियों की हुई तैनाती। वहीं स्थानीय लोगो से जानकारी मिली है कि फूलचंद्र का लड़का वाहन चालक है, जो प्रतिदिन चाकघाट से रीवा सवारिया ढोने का कार्य करता था।