
राकेश रॉय
दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश वासियों से मन की बात करेंगे। जिसका प्रसारण दिन में 11 बजे से होगा। जिसमें कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री अपने विचार साझा करेंगे।
जिसे आल इंडिया रेडिओ नेटवर्क्स, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़, डीडी भारती (आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क्स) कार्यक्रम का हिंदी में समापन होने के बाद, क्षेत्रीय भाषा में भी इसका प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम को रेडिओ पर न सुन पाने की स्थिति में लोग टोल फ्री नम्बर 1922 डायल कर के मन की बात सुन सकते है।
विदित हो की प्रधानमंत्री जी के मन की बात की यह 30 वीं कड़ी है। इस श्रृंखला की पहली कड़ी का प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था।
इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी देश में चल रहे विकाश के कार्यक्रमों, सहित बहुत से मुद्दों पर अपना मत व्यक्त करते है और देश के जनता को भी इस से जुड़े विषयों पर उनकी मतों को जानने की कोशिश करते है।
इस कार्यक्रम में देश भर से आये हुए सुझावों में चुनिंदा, पत्रों, और इमेल्स को शामिल किया जाता है और उनके द्वारा दिए सुझाव को देश वासियों के सामने इसमे प्रस्तुत भी किया जाता है।
मन की बात को सुनें इस लिंक पर…
http://www.narendramodi.in/mann-ki-baat
http://www.narendramodi.in/downloadapp
http://allindiaradio.gov.in/Default.aspx
18002090920 और 1922 पर मिस्ड कॉल कर के नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है।