
अनिल उपाध्याय
देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59 पर स्थित 5000 की आबादी वाले ग्राम संदलपुर में रविवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय कृषक की 33 विद्युत केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक संदलपुर निवासी कृषक राधेश्याम पिता बाबूलाल बिश्नोई रविवार दोपहर को खेत में लगे एक नीम के पेड़ पर चढ़कर उसकी कटिंग कर रहा था। नीम के पेड़ के पास से ही 33केवी विद्युत लाइन के तार गुजर रहे थे। कटिंग करने के दौरान कृषक का संतुलन बिगड़ने से वह करंट की चपेट मे आ गया ओर पेड़ पर ही ढेर हो गया।
घटना की जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल एवं पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीढ़ी लगाकर पेड़ से किसान को गंभीर हालत मे नीचे उतारा और उसे तत्काल अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही संदलपुर में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।