भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गये बयान के बाद अब MP कांग्रेस पार्टी के अंदर खलबली सी मच गयी है। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ‘मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं, इस लिए मैं रैलियों में नहीं जाता।’ जिसको लेकर CM शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
CM शिवराज ने कहा कि ”कम से कम कांग्रेस के लोग अपने नेता की इज्जत करें। मैंने कभी सोचा नहीं था कि कांग्रेस अपने नेता की ये दुर्दशा करेगी।”
Kum se kum Congress ke log apne neta ki izzat karein, maine socha nahi tha ki Congress apne neta ki yeh durdasha karegi: Madhya Pradesh CM Chouhan on #DigvijaySingh. Singh on 13 Oct had said, "Mere bhashan dene se toh Congress ke vote kat te hain, isliye main jata nahi." pic.twitter.com/iRaOjfHOOY
— ANI (@ANI) October 16, 2018
वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गये बयान को लेकर MP कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि “मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही थी।”
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस विडियो में वह कार्यकर्ताओं से दो टूक कह रहे हैं- ‘मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं, इस लिए मैं रैलियों में नहीं जाता।’