Patna: महागठबंधन समर्थकों ने गुरुवार की सुबह-सुबह बेगूसराय-पटना रोड को जाम कर दिया। वे बुधवार को विधानसभा में हुई एनडीए की जीत से नाराज थे। जाम के कारण इस व्यस्त रोड पर सुबह-सुबह गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
जाम करने वाले लोग लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जाम में एम्बुलेंस, शादी की गाड़ियां फंसी हुई हैं। महागठबंधन समर्थक रोड पर पुलिस के सामने गुंडई करते दिखे। इनमें से कुछ शराब के नशे में थे। वे सरेआम पुलिस के सामने नशे में झूमते हुए गाड़ियां रुकवा रहे थे। इससे पहले बिहार चुनाव के परिणाम के बाद आरा में राजद समर्थकों की गुंडागर्दी दिखी थी। तब उन्होंने राहगीरों की पिटाई भी की थी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी।